---Advertisement---

भारत की गेंदबाजी ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

By
Last updated:
Follow Us

भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का बोल -बाला रहा। खेल के पहले एक घंटे में ही भारतीय टीम सिमट गयी। भारतीय टीम ने आज का खेल 339 पर 6 से शुरू किया।

अश्विन 113 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर शान्तो को कैच दे बैठे। उसके पहले जड़ेजा भी तस्कीन अहमद के गेंद पर आउट हो चुके थे। बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महुमद ने पाँच विकेट लिए। भारत की टीम 376 पर सिमट गयी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ खास नही कर पायी और 149 रनों पर ही सिमट गयी। बांग्लादेश के लिए शक़ीब ने सबसे अधिक 32 रन बनाये। लेटिन दास और मेहदी हसन ने 22 और 27 रन बनाये। भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सिराज, आकाश दीप और जड़ेजा ने भी दो दो विकेट लिए।

तीसरे पारी में 227 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम फिर से बल्लेबाजी करने आई। कैप्टन रोहित शर्मा इस बार भी रन नही बना पाए और 7 गेंदों में 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जायसवाल भी एक चौके की मदद से केवल दस रन बना पाए। विराट कोहली ने भी 37 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाये। विराट ने अपने  इंटरनेशनल कॅरिअर में 12000 रन पूरे किये। दिन का खेल खत्म होने तक गिल 33 पर और  ऋषभ पंत 12 पर खेल रहे थे।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और निशद राणा ने एक एक विकेट लिया। यह पहली बार है की चेन्नई के मैदान पर एक दिन में 17 विकेट गिरे हो।

Read:INDvsBAN: खराब शुरुआत के बाद अश्विन-जड़ेजा ने कराई वापसी

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.