दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी। पुलिस और NIA ने 15 अगस्त से पहले ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। रिजवान के ऊपर 3 लाख का इनाम रखा गया था।
दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है रिजवान अली और पुणे मॉड्यूल का मुख्य संचालक है। पिछले साल पुणे पुलिस की हिरासत से वह भाग निकला था और तबसे वह फरार था। NIA द्वारा 3 लाख रुपए का इनाम रखा गया था रिजवान पर। 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी आतंकी घटना की योजना बना रहा था। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से आज सुबह सुबह रिजवान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रिजवान के नेटवर्क का अंत करने के लिए छापेमारी जारी है।
NIA ने अपने वांटेड लिस्ट में रिजवान सहित 4 और आतंकी को शामिल रखा है जिनके नाम मोहम्मद शहनवाज, अब्दुल्ला फैयाज और तल्हा लियाकत। पिछले साल सितंबर में मोहम्मद शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब्दुल्ला फैयाज उर्फ डायपरवाला फरार है और तल्हा लियाकत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
आज से पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी पर किसी भी आतंकी की मारे जाने की खबर नहीं मिली थी।
9 जून को आतंकवादियों ने कतरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीटों वाली बस पर हमला किया और बस खाई में गिर गई थी। इस घटना में एक नाबालिग सहित 9 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। इस मामले में पहली गिरफ्तेरी आतंकियों के मददगार की 19 जून को हुई थी।
Read: Infosys कंपनी पर लगा 32 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का इल्जाम, जानिए पूरी कहानी
Visit: https://www.youtube.com/@TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.