जम्मू कश्मीर: जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए है। अनंतनाग इलाके में हुई थी मुठभेड़।
दोपहर 2 बजे से जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों का डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आतंकियों के छुपे होने की खबर पुलिस अधिकारियों को मिली थी। खबर मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की ज्वाइंट टीम बनाकर आतंकवादियों को तलाश में लग गई। आतंकियों ने इसी समय हमला शुरू कर दिया। इलाके में 2 से 3 आतंकवादी के होने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले कुछ महीनो में कोकेरनाग में सामने आनी वाली यह दूसरी मुठबेड़ है।
पिछली मुठभेड़, सितंबर 2023 में कोकेरनाग जंगल में हुई थी। इस मुठभेड़ में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हुए थे।
शुक्रवार, 9 अगस्त को 4 आतंकवादियों के स्केच पुलिस द्वारा जारी किए गए थे। आखरीबार इन आतंकियों को कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सोजधर के ढोक में देखा गया था। पुलिस ने इन आतंकियों के ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा है। कटुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले में ये आतंकी शामिल है।
17 जुलाई को कुपवाड़ा के केरन इलाके में हुए एनकाउंटर में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। कुछ आतंकियों के यह छिपे होने की जानकर सेना को मिली थी जिसके तुरंत उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अतिरिक्त उसी दिन डोडा में भी दो जगह एनकाउंटर हुए थे। इसमें आतंकियों के हमले से दो जवान शहीद हो गए थे।
Read: Bad Newz:माधुरी दीक्षित नेने ने फिल्म की तारीफ की, कहा “इस मजेदार फिल्म को देखना न भूलें”
Visit: https://www.facebook.com/Untoldthemedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.