बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को नया आईसीसी (ICC) चेयरमैन घोषित कर दिया गया है। हालांकि, कई दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं। आज शाम इस खबर की पुष्टि आईसीसी ने भी एक्स पर पोस्ट कर की।
ग्रेग बार्कले ने किया तीसरे बार पद संभालने से इंकार
वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले हैं। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा, जिसके बाद जय शाह इस पद का कार्यभार संभालेंगे। 2 बार से पद संभाल रहे ग्रेग ने तीसरी बार इस पद को संभालने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि केवल जय शाह ने ही इस पद के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद बिना किसी चुनाव के ही जय शाह को चुन लिया गया। आईसीसी के चेयरमैन के पद के लिए चुने जाने की उनकी दावेदारी सबसे मजबूत थी। शाह सबसे कम वर्ष के आईसीसी चेयरमैन बनने वाले वह पहले व्यक्ति हैं।
जानें कितनी बार बन सकते हैं आईसीसी चेयरमैन
आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए चुने जाने पर वह 2-2 साल के 3 कार्यकाल तक पद संभाल सकते हैं। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ने यह पद संभालने के दौरान अपने 2 ही कार्यकाल पूरा किए। 2020 में चुने गए ग्रेग बार्कले ने केवल 4 साल इस पद पर रहें। उन्होंने अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने से मना कर दिया है।
2019 में बने थे बीसीसीआई के सचिव
2019 में जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव का पद संभाला था। इसके केवल 2 साल के बाद ही वह एशिया क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी बनें थे। 1 दिसंबर से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे शाह।
Read:ढह गई शिवाजी महाराज की प्रतिमा, प्रधानमंत्री ने किया था अनावरण
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.