साल के अंत में हो रहे झारखंड विधानसभा चुनाव में ज.द.यू भी झारखंड के 11 सीटो पर लड़ेगी। जदयू प्रमुख ने इस बात को हरी झंडी दिखा दी।


जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने पार्टी नेताओं के साथ नीतीश कुमार के निवास पर मुलाकात की। कुर्मी समाज को एस.टी ग्रुप में शामिल करने पर भी बात की गयी। जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार के लिया। कुर्मी समाज के 13 लोग भी खीरू महतो के साथ बैठक में शामिल हुए थे। नीतीश कुमार ने ये भरोसा दिलाया की वह इस  मुद्दे पे केंद्र सरकार से बात करेंगे और कुर्मी समाज को एस टी में शामिल करेंगे।


जदयू कों से 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी अभी इसकी पुष्टि नही की गयी है। महतो से इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा की अभी लिस्ट पार्टी अद्यक्ष के पास भेजा गया है जब वह इस पर अपनी सहमति दे देंगे तब पार्टी इस पर काम करना शुरू करेगी। जमशेदपुर पूर्व  सीट से निर्दलीय विधायक सेसरयू राय के बारे में बोलते हुए महतो ने कहा की अगर वाह जदयू में शामिल हित चाहते है तो पार्टी उनका स्वागत करती है। जदयू अकेले और गठबंधन दोनों के लिए ही तयारी कर रही है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.