झारखंड में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। बोकारो के तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी डीरेल होकर पलट गई। मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरीं जिस वजह से बोकारो-गोमो मार्ग ठप हो गया।

बोकारो के तुपकाडीह स्टेशन के पास 25 सितंबर 2024, बुधवार को रात के करीब 9 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पोल संख्या 410/1 के पास मालगाड़ी की दो बोगियां डीरेल होकर पलट गईं, जिससे बोकारो-गोमो रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है।

इस घटना के कारण चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन को भी रोकना पड़ा। आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य में जुट गए। दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो, विनीत कुमार, जो घटना स्थल पर मौजूद थे, ने बताया कि मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर रुकी हुई थी जब यह दुर्घटना हुई। उन्होंने जानकारी दी कि जब तक सिग्नल का प्वाइंट उठाया गया, तब तक आधी गाड़ी आगे बढ़ चुकी थी, जबकि शेष 9 डिब्बे पीछे छूट गए थे।

यह जानकारी दी जाती है कि मालगाड़ी के डीरेल होने के कारण अप और डाउन दोनों ट्रैक को बंद कर दिया गया था। देर रात तीव्र बारिश में कई घंटों तक मेहनत करने के बाद एक बार फिर से रूट को बहाल कर दिया गया है। बंदे भारत समेत कई ट्रेनों का परिचालन ठप हुआ था। डीरेल की वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। एक जांच समिति का गठन किया गया है।

Read: झारखंड चुनाव से पहले बीजेपी और आजसू में गठबंधन

Visit: https://instagram.com/the.untoldmedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.