दिल्ली :- झारखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सरयू राय दिल्ली स्तिथ राज्यसभा सांसद सह कार्यकारी अध्यक्ष जेडीयू संजय झा के आवास पर जदयू में शामिल हुए!
सरयू राय का झारखंड विधानसभा के चुनाव के समय  पार्टी से उनकी बगावत हो गई थी जिसकी वजह से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था तो, वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास  को चुनाव में करारी शिकस्त दी थी और जीत हासिल किया था,जिसकी वजह से भाजपा झारखंड के सत्ता से दूर हो  गई थी!
पूर्व मंत्री सरयू राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी बताए जाते हैं और जब बिहार झारखंड अलग नहीं हुए थे तभी से वो राजनीति में काफी सक्रिय रहें हैं, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सरयू राय का जदयू में शामिल होने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और प्रदेश की राजनीत में सियासी हलचल तेज हो गई है!
कुछ दिनों पहले सरयू राय की मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी तब उन्होंने यह साफ कह दिया था की माननीय मुख्यमंत्री से आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव  लड़ने को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद अचानक सरयू राय दिल्ली में जेडीयू में शामिल हो गए!!

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो, बिहार सरकार के मंत्र श्रवण कुमार और अशोक चौधरी मौजूद रहें !
आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू की कमान को झारखंड में संभालेंगे और पार्टी इनके नेतृव में मजबूती से चुनाव लड़ेगी!
सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद अभी तक भाजपा नेताओं की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सरयू राय के जदयू में शामिल होने से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचा सकते हैं!


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.