झारखंड के बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम आज भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में इसके लिए मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिस समय हेम्ब्रम भाजपा की सदस्यता ली उस समय झारखंड भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद उनके बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है। लोबिन हेम्ब्रम ने 26 अगस्त को कहा था कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा में शामिल होते बोले- जेएमएम के कई वरिष्ठ नेता बदलेंगे पाला

लोबिन ने आगे कहा, मैंने जेएमएम को सजाने और संवारने का काम किया। आज भी मैं गुरुजी का भक्त हूं, उन्होंने मुझे राजनीति सिखाई है। चंपाई दा के साथ मिलकर जेएमएम को एक लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प लिया था। गुरु जी के समय का झामुमो आज नहीं है वो पूरी तरह बदल गया है। शराब नीति का जिक्र करते हुए लोबिन ने कहा कि मैंने छत्तीसगढ़ शराब नीति का मैंने सदन के अंदर विरोध किया था।

बदल रही है संताल की डेमोग्राफी

संथाल परगना की डेमोग्राफी पर भी उन्होंने अपनी बात रखी और कहा, बांग्लादेशियों की वजह से आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। झारखंड दुर्गति हो रही है। मैंने प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री पर विश्वास जताते हुए बीजेपी का दामन थामा है। आदिवासियों को उसके हक और अधिकार दिलाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।
लोबिन हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव में राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पार्टी की तरफ से तत्कालीन सांसद विजय हांसदा को सीट सौंपी गई थी। जेएमएम ने उनपर एक्शन लेते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

झामूमों को लगा बड़ा झटका

झामुमो से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रम के पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के साथ मंच साझा किया। बता दें कि उनकी पत्नी गीता कोड़ा ने भी इस साल के शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। दरअसल, झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि पहले पूर्व सीएम चंपई सोरेन पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मजबूती मिली है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.