---Advertisement---

केसी तयागी का बायन लालू यादव है निराश….

By
On:
Follow Us

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव की माने तो अगस्त तक केंद्र में शासित एन.डी.ए‌ सरकार गिर सकती हैं। जेडीयू नेता केसी त्यागी लालू यादव के बयान को बेबुन्यादि बताया।

केसी तयागी ने कहा “लालू यादव निराश है। जेडीयु और टीडीपी इस सरकार के दो मजबूत स्तंभ है और एनडीए सरकार 2029 के बाद भी जारी रहेगी।” केसी त्यागी ने बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार के आरोप पर भी सफाई दी। उन्होंने पुल दहने के बाद इंजीनियर पर हो रहे करवाई के बारे में बताते हुए कहा की बिहार सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ है और भ्रष्टाचारियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सक्त से सक्त करवाई करेगी ऐसा आसवासन दिया। वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा की यह डबल इंजन “भ्रष्टाचार और अपराध” की सरकार है। राज्य में पिछले 15 दिन में यह पुल टूटने की 10वी घटना है। केसी तयागी ने इसका जवाब देते ही कहा की तेज बारिश, के कारण ऐसी घटनाएं बिहार समेत देश की कई राज्यों में‍ होती है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.