---Advertisement---

विधानसभा उपचुनाव से पहले लालू यादव की राजनीति शुरू, लगा झटका बीजेपी, जेडीयू और बीएसपी को

By
On:
Follow Us

बिहार: विधानसभा उपचुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक चाल चल दी है। 12 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी, जदयू और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कई नेता राजद में सम्मिलित हो गए हैं।

अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लालू यादव विभाजन की राजनीति शुरू की है। अनुमान लगाया जा रहा है की चुनाव से पहले लालू यादव ने इन तीनों दलों को एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। इन राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया “जदयू नेत्री लक्ष्मी चंद्रा, बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु कुमार और बसपा नेता सह मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय राम, रामशरण सहनी, जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी के साथ कई नेता राजद को ज्वॉइन किया।” एजाज अहमद ने कहा कि अगर ये नेता राजद में शामिल होंगे, तो पार्टी और मजबूत हो जाएगी।

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जदयू और बीजेपी केवल सत्ता के लाभ के लिए कार्य करते हैं। उनको जनता से कोई मतलब नहीं होता और वे सदैव जनता के खिलाफ काम करते है। उनका कहना है कि बीजेपी, जदयू, और बीएसपी में कार्यकर्ताओं की इज्जत और भावनाओं की परवाह नहीं की जाती। इन्ही कारणों की वजह से इनके समूह को लोग छोड़कर हमारे समूह में आ रहे हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है की लालू यादव बीजेपी, जदयू, और बीएसपी के कई नेताओं को  राजद में शामिल कर उपचुनाव में पूरी तरह से विपक्षी दलों पर दबाव बनाना चाह रहे है। बिहार में लालू प्रसाद यादव के इस राजनीति कदम के बारे  में काफी बातचीत हो रही है।

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इनमें तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए(इंडिया गठबंधन) के बीच होने वाला है।

Read:हजारीबाग: हवलदार की हत्या कर कैदी हुआ फरार

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.