बिहार: बिहार में हमेशा से ही ज़मीन विवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसी से निपटने के लिए नितीश सरकार एक नई योजना लेकर आई है, जिसका नाम है बिहार भूमि सर्वेक्षण। बिहार भूमि सर्वेक्षण के अंतर्गत बिहार के 45,000 से भी ज्यादा गांव में सर्वे करवाया जा रहा है। बता दे की 20 अगस्त से ही सर्वे शुरू हो चुका है।

लोगों को मिलेगा उनके जमीन का हक

लोगों के मन में इस को ले कर कई सवाल है पर बता दे की इस में परेशान जिन की कोई बात नही है। सरकार इस योजना के तहत लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इस सर्वे की मदद से सरकार राज्य में ज़मीन के रिकॉर्ड को ‘अप टू डेट’ करना चाह रही है।

भूमि सर्वे के लिए आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते है। आवेदन भरने के लिए

•पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा

•भूमि रिकॉर्ड पोर्टल संबंधित लिंक पर क्लिक करे

•उसके बाद आप पोर्टल पर Bhu Sarvekshan के लिए आवेदन फॉर्म ढूंढे और लिंक पर क्लिक करें।

•क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज आएगा। जिसे आप लॉगिन जानकारी भरकर लॉगिन करे।

•उसके बाद आपके सामने Bhu Sarvekshan फॉर्म आएगा।

•जिसे आप भर सकते है।

•आवेदन जमा करने के बाद, आप अपनी आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदनकरने के लिए

•हर जिले में जमीन सर्वे के लिए शिविर लगते रहते हैं। आप इन शिविरों में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
•शिविर में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिस फॉर्म को भी कर आपको उस वापद् जमा करना होगा।
•इसके साथ ही आपको दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
•आवेदन करते समय आपको दो मुख्य फॉर्म भरने होंगे।

बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप भी अपनी ज़मीन का सर्वेक्षण करवाना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी कागज़ात देने होंगे।

1) जमीन का मालिकाना हक का दस्तावेज जैसे- जमाबंदी, 2) रजिस्ट्री, या अन्य संबंधित दस्तावेज।
3) पासपोर्ट साइज फोटो
4) जमीन रसीद
5) स्वघोषणा पत्र
6) रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड
7) जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी
8) खतियान की नकल
9) मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
10)जमाबंदी मृतक के नाम सही तो उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र
11) कोर्ट का कोई आदेश हो तो उसकी फोटोकॉपी
12) अधिकार पत्र (यदि लागू हो)

Read:33 साल बाद यूक्रेन में भारतीय पीएम

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.