बोकारो स्टील लिमिटेड में नौकरी की मांग कर रहे विस्थापितों पर सीआईएसएफ ने लाठी चार्ज कर दिया। इस लाती चार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है। घटना की निंदा करते हुए CISF और BSL पर जिला प्रशासन ने किस दर्ज किया है।
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवकों का आंदोलन 3 अप्रैल 2025को हिंसक हो गया। सम करीब 5:00 बजे बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर वहां सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए । इसमें से एक की BGH में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का पहचान प्रेम महतो (32), हरला थाना क्षेत्र के शिवूताड़ गांव का रहने वाला के रूप में हुआ।
विस्थापितों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी रुकी सीआरपीएफ के बहन के शीशे तोड़े , इससे पहले विस्थापितों की ओर से लाठी डंडा चलाने की बात कही जा रही है। इसमें दोनों तरफ के लोगों को छोटे आई है। कुछ देर तक मामला शांत रहा। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल से गुजरी। विस्थापितों ने गाड़ी रोक दी और सीआरपीएफ के बहन के शीशे तोड़ दिए । इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने फिर से लाठी चार्ज कर दिया।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.