मनोज देसाई ने लगातार बॉक्सऑफिस (Box Office) पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अपनी चिंता जताई, अक्षय कुमार को दी सलाह

By
Last updated:
Follow Us
Button

Bollywood: फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी कई फिल्में फ्लॉप होती नजर आ रही है। देखा जा रहा है COVID-19 के बाद बेल बॉटम, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षा बंधन, सेल्फी, बड़े मिया छोटे मिया (akshay kumar movies) फ्लॉप साबित हुई हालाकि इन सब के बीच सूर्यवंशी और OMG 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया पर वही उनकी हाल ही में आई फिल्म सरफिरा में दर्शक जुटाने में मुश्किल आई।

फिल्म जगत के जाने माने फिल्ममेकर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मराठी मंदिर सिनेमा (Manoj Desai) ने इस पर चिंता जताई। मनोज देसाई ने कहा, “अक्षय कुमार को अपनी फ़िल्मों को लेकर थोड़ा सीरियस होना चाहिए । इस बारें में मेरी उनसे बात भी हुई है । अक्षय को एक्टिंग (Acting) में नहीं बल्कि फ़िल्मों के कंटेंट को लेकर सीरियस होना चाहिए । आप वो कंटेंट अपनी फ़िल्म के लिए चुने जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी हो तभी मज़ा आएगा ।” उन्होंने तो ये भी कहा की  “अक्षय को क्या हो गया है, फिल्मों का प्रचार भी नही कर रहे है। अखबारों तक में भी कोई सूचना नहीं दी जाती है। अक्षय को ध्यान देने की जरूरत है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now