---Advertisement---

मुजफ्फरपुर पुलिस के हाथ लगा विदेशी तस्कर, नेपाल से लाया जा रहा था चरस

By
On:
Follow Us

मुज्जफरपुर पुलिस नेपाल से पटना लाए जा रहे चरस को पकड़ा। नेपाल से पटना ला रहे तरस के विदेशी तस्कर को मुज्जफरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार में गैरकानूनी पदार्थों का सप्लाई इन दिनों काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इस बार एक तस्कर नेपाल से लाखों रुपए मूल्य की चरस लेकर पटना जा रहा था। मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपए की चरस को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाला तस्कर नेपाल का बताया जा रहा है। मुजफ्फरपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की शर्ट पहने लाखों का गैरकानूनी पदार्थ लिए जा रहा है।

सूचना मिलने के तुरंत बाद ब्रहमपुरा के चांदनी चौक के आसपास ब्रहमपुरा थाने की पुलिस ने  घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही युवक चांदनी चौक पर बस से उतरकर दूसरी बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, पुलिस की सतर्क टीम ने उसे पकड़ लिया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में एक चरस तस्कर की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 500 ग्राम के 10 पैकेट मिले जिसमें चरस रखा था। इसके बाद उस तस्कर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाने ले गया गया। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने पर पता चला की वह नेपाल से रक्सौल के रास्ते चरस की खेप को लेकर पटना को जा रहा था

ब्रह्मपुरा के थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा की उन्हें खबर मिली थी काले रंग का शर्ट पहने एक व्यक्ति भरी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। उसके बाद चांदनी चौक घेराबंदी करके पुलिस ने तस्कर को बस से उतरते ही धरदबोचा। 5 किलो चरस उसके पास से बरामद किया गया है और वह नेपाल का रहने वाला है। पुलिस चरस तस्कर से पूछताछ कर उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिससे सप्लाई देनी है।

Read:New Delhi: Ayush Doctor का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

Visit:https://instagram.com/the.untoldmedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.