1 नवंबर से शुरू हुए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया। पहली बार है जब न्यूज़ीलैंड ने भारत को अपने ही ज़मीन पर क्लीन स्वीप किया है। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 235 रन बनाये। डेरिल मिशेल ने पहली परी में 82 रन बनाये। विल यंग ने भी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 71 रन जोड़े। जड़ेजा ने दोनों ही पारियों में पाँच पाँच विकेट लिया। सुंदर ने भी चार विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम ने पहले परी में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 60 रन बनाये। शुभमन गिल ने भी 90 रनों की बेहतरीन परी खेली। एजाज़ पटेल ने भी न्यूज़ीलैंड के लिए पाँच विकेट झटके।
दूसरी परी में विल यंग ने भी अर्धशतक बनाया। अश्विन ने भी तीन विकेट लिया। सुंदर और आकाश दीप ने भी एक एक विकेट लिया। भारत को दूसरी परी में जीत के लिए 147 रनों की जरूरत थी। दूसरी परी में भारत के लिए ऋषभ पंत ने अहम रन जोड़े। उन्होंने 57 गेंदों में 64 रन बनाये। भारत की और से और कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए। एजाज़ पटेल ने दूसरे परी में भी लिया 6 विकेट।
पहले दो मैच में करारी हार के बाद क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत के लिए ये मैच जितना बहुत जरूरी था। पर भारतीय टीम ये टेस्ट मैच भी बचाने में असफल रही। BGT से ठीक पहले भारतीय टीम की इतनी करारी हार उनकी तैयारी पर सवाल उठा रही है। पूरे दौर में रोहित और कोहली दोनों के ही बल्ले से रन नहीं बने है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के उछाल भरे पिच पर भारत के प्रदशन पर सवाल उठना लाज़मी है।
Read:IPL की सभी टीमों ने जारी किया रिटेंशन लिस्ट
Visit: https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.