कटिहार के मनसाही में सरकार के निदेश पर डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभिनंदन कार्यक्रम की गई…

By
On:
Follow Us
Button

कटिहार: सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार, हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन मनसाही के चितोरिया पंचायत के कौवाबाड़ी, गड़ीघाट, साहेबनगर पंचायत के जयनगर महादलित टोला, मोहनपुर पंचायत के अड़गरा टोला और फुलहारा पंचायत के मैरा गांव में किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी शिविर में सर्वप्रथम डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही, जहां लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।

शिविर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड, प्रवासी मजदूर, बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण वितरित,पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ा गया जिससे उन्हें आवास निर्माण में सहायता मिलेगी। मनरेगा के तहत जॉब कार्डों का वितरण किया गया, जिससे लाभार्थी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदन लिए गए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाएं के स्टॉल लगे। शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता की सहभागिता रही। शिविर को जनहितकारी, पारदर्शी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन, जांच और वितरण की प्रक्रिया संपन्न की गई।

कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार लाल ने बताया कि इस प्रकार के विशेष शिविरों का आयोजन 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित हालांकि इस बुधवार को पीएम के मधुबनी के कार्यक्रम को ले बुधवार को शिविर का आयोजन नहीं होगा इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक अमरजीत कुमार, पंचायत सचिव सचिंद्र कुमार, विकास कुमार ,मुखिया दीपनारायण पासवान समाजसेवी मो तजमुल, मो खुशबूर, शशि मंडल आदि मौजूद थे.


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply