मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले कुछ दिनों तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से भारी बारिश हो सकती है। 10 अगस्त के लिए राज्य के 8 उत्तर-पूर्वी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो 11 और 12 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा पर 13 अगस्त को मौसम का बार फिर से करवट बदलेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। राजधानी रांची की बात करवा तो 15 अगस्त तक रोजाना हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। साथ ही कुछ कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।
लगातार हो रही तेज़ बारिश की वजह से सुवर्ण रेखा नदी ऊफ़ान पर है। चांडिल डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसे बाड़ का खतरा काफु बड़ गया था। डैम का फाटक खोलकर पानी निकाला गया।
कोल्हान के चार जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सराकेला-खरसावां और सिमडेगा में शुक्रवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। शुक्रवार को तेज़ बारिश के कारण एमजीएम(MGM) थाना क्षेत्र में एतएक कार ट्रक से टकरा गयी। पुरा मामला कुछ ऐसा है की तेज बारिश के कारण कार ड्रिवर को रास्ता क्लियर नहीं दिख पर रहा था। जिस कारण वह सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों तापस राय और अनुप बेरा की मौत हो गई।
चाईबासा समेत जमशेदपुर और पलामू में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। राज्य के 8 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटे में राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रही। कुछ जिलों में अच्छी बारिश जरूर हुई पर राजधानी सहित अन्य हिस्से में काफी हल्की बारिश देखने को मिली। जमशेदपुर में सबसे अधिक 54.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
Read: सुपर ओवर में जीता भारत
Visit:https://www.youtube.com/@TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.