पलामू पुलिस ने  डकैतों की मनसा पर पानी फेरा…

By
Last updated:
Follow Us
Button

Palamu: चैनपुर थाना पुलिस द्वारा रानीताल डैम के समीप डकैती की योजना बना रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस को दिनांक 30 मार्च 2025 को रात्रि करीब 09:00 बजे सूचना मिली कि रानीताल डैम के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

छापामारी के क्रम में रानीताल डैम के पास पहुंचने पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिलें खड़ी देखीं और कुछ लोगों को पास में बैठे हुए पाया। पुलिस को आता देख वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन बलों के सहयोग से तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

1.⁠ ⁠पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू (उम्र 33 वर्ष), पिता स्व. गणेश राम, ग्राम लादी, थाना चैनपुर, जिला पलामू।
2.⁠ ⁠शत्रुघ्न पांडे (उम्र 47 वर्ष), पिता बीरेन बली पांडे, ग्राम लाल कपूरवा, वार्ड नंबर-3, थाना शंकरगढ़, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।
3.⁠ ⁠सतीश कुमार चंद्रवंशी (उम्र 22 वर्ष), पिता अवधेश चंद्रवंशी, ग्राम लादी, थाना चैनपुर, जिला पलामू।

फरार अपराधियों के नाम:

1.⁠ ⁠बैजनाथ चंद्रवंशी, पिता शंभू राम, ग्राम लादी (देवी मंडप के सामने), थाना चैनपुर, जिला पलामू।
2.⁠ ⁠मोनू (पता नामालूम), जो बाहर से आया था।

बरामदगी:

एक देसी कट्टा (लोहे का)
02 जिंदा गोली
04 मोबाइल फोन
दो मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट के साथ)
हीरो स्प्लेंडर प्लस, नंबर: JH03E9857
TVS रेडर (ब्लू रंग), नंबर: JH014B4149

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे डालटनगंज में एक सोना दुकान में डकैती की योजना बना रहे थे। इस कार्य के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को दिनांक 31 मार्च 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है।

छापामारी दल:

1.⁠ ⁠पु. अ. नि. श्रीराम शर्मा, थाना प्रभारी, चैनपुर।
2.⁠ ⁠पु. अ. नि. रंजीत कुमार, चैनपुर थाना।
3.⁠ ⁠पु. अ. नि. अनिल विद्यार्थी, चैनपुर थाना।
4.⁠ ⁠चैनपुर थाना रिजर्व गार्ड।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply