तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। बांग्लादेश ने चौथे परी में चार विकेट खोकर 158 रन बनाये है। जीत के लिए बांग्लादेश को 6 विकेट पर 357 रनों की और ज़रूरत है।
दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही। गिल और ऋषभ जब सुबह बल्लेबाजी करने आये तो उनका स्कोर महज 33 रन और 12 रन था। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। शुभमन गिल ने मेहंदी हसन के गेंद पर दो छक्के लगा कर अपना अर्धशतक पुरा किया। गिल ने अपने पारी में 176 गेंदों में चार छक्के और दस चोको की मदद से नाबाद 119 रनों की पारी खेली। 634 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने लौटे ऋषभ पंत ने भी शतक बनाया। उन्होंने 128 गेंदों में 109 रन बनाया। पंत ने चार छक्के और 13 चौके लगाए।
ऋषभ ने इस शतक के साथ भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर धोनी की बराबरी कर ली। भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक छह शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। धोनी ने 144 पारीयों में छह शतक लगाए थे वही ऋषभ ने केवल 58 पारी में बनाये। के. एल राहुल ने नाबाद 19 गेंदों में 22 रन बनाये।
भारत ने 287 रन पर चार विकेट खोकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश चौथे पारी में 515 रनों का पीछा करने उतरी। ज़ाकिर हसन और शादाम इस्लाम ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े।मोमिनुल और मुस्फीक़ुर रहीम ने 13-13 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक शक़ीब 5 और शान्तो 51 रनों पर खेल रहे है। अश्विन ने 3 और बुमराह ने एक विकेट लिया।
Read:भारत की गेंदबाजी ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “पंत की टेस्ट में शानदार वापसी, बनाया शतक”
Comments are closed.