---Advertisement---

IRCTC का इंश्योरेंस पोर्टल से लीक हो रहा था यात्रियों का डाटा

By
On:
Follow Us

देश में हर रोज लाखो की संख्या में लोग IRCTC से रिजर्वेशन करवाते है और सफर करते है। लेकिन अगर आपको ये बताया जाए की आप जिस IRCTC पर इतना भरोसा करते है वो आपके डाटा को लीक कर रहा है, आपके पर्सनल डिटेल्स, ट्रांजेक्शन नंबर, सीट नंबर सब लीक हो रहा है, तो आपके होश उड़ जायेंगे। लेकिन यह बात बिलकुल सच है ऐसा हो रहा था। बिहार के एक युवक नीलाभ राजपूत ने एक ऐसे बग को खोज निकाला है जिससे डाटा लीक हो रहा था। नीलाभ बिहार के छपरा जिले के रहने वाले है जो फिलहाल नोएडा के एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे है। उन्होंने बताया की बग के जरिए किसी का भी डाटा चुराया जा सकता है और उसके साथ छेड़खानी भी की सकती है। वह बताते ही की उन्होंने इस कमी को देखा तो 23 जुलाई को भारत सरकार के इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को कुछ डाटा के साथ ये सारे डिटेल्स ईमेल किया और समस्या के बारे में बताया।

नीलाभ बताते है की उन्होंने पहले भी ऐसे काम किए है। वह बताते है की उन्होंने एप्पल, यूनाइटेड नेशंस, बीबीसी न्यूज के लिए भी काम किया है। जब बग वाली बात उन्होंने भारत सरकार को बताई तब उन्हे 30 जुलाई को रिस्पॉन्स आता बग को फिक्स करने के लिए।

आप सब को बता दे की आखिर ये बग होता क्या है?


साइबर सिक्योरिटी में बग का मतलब होता है किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में किसी चीज की कमी होना जिससे लोगो का डाटा हैक हो सकता है , जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बग फिक्स का मतलब उस कमी को दूर करना जिसके वजह से डाटा हैक या लीक होने की संभावना हो सकती है।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.