मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमला तेज कर दिया और पार्टी पर आदिवासी समुदाय को जातियों में ‘बांटने’ और उन्हें कमजोर करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासीयों को बाटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि,”हमारे देश में आदिवासी आबादी करीब दस फीसदी है। कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और अपनी एकता को तोड़ें। कार्यक्रम में अपने नारे ‘एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ को दोहराते हुए उन्होंने आदिवासी समुदायों को जातियों में विभाजित न होने की चेतावनी दी।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,”अगर आदिवासी समाज जातियों में बंट गया तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी कांग्रेस के युवराज ने विदेश में इसका ऐलान कर दिया है। हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहें। मोदी ने पिछले ढाई साल का काम गिनवाते हुए कहा कि,”पिछले 2.5 साल में आपने विकास की दोगुनी गति देखी है। महाराष्ट्र सबसे अधिक विदेशी निवेश वाला राज्य है। वहां नए हवाई अड्डे और मोटरमार्ग हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।”
दर्शकों के सामने सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि क्या चिंबूर के लोग एमवीए को शहर के विकास पर रोक लगाने देंगे। “क्या आप इन्हें दोबारा लूट का लाइसेंस मिलने देंगे क्या? लूट करने देंगे क्या, खजाना भरने देंगे क्या??? क्या आप एमवीए को महाराष्ट्र के विकास में बाधा डालने देंगे?”
20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होना है। जिसके नतीजे 23 तारीख को घोषित किये जायेंगे।
Read: गया में एक महिला सिपाही ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.