---Advertisement---

रामदास सोरेन ने झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ ली

By
Last updated:
Follow Us

शुक्रवार 30 अगस्त, को राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन ने मंत्री परिषद कि शपथ ली। रामदास झारखंड के घाटशिला विधानसभा सीट से विधायक हैं। और उन्हें चंपाई सोरेन के बेहद करीबी माना जाता हैं।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामदास सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गठबंधन के कुछ वरिष्ठ नेता और कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे।

JMM के साहियोगी दल भी थे मौजूद

झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रामदास सोरेन का को नियुक्त पत्र पढ़ा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी समारोह में शामिल हुए। इसके बाद राज्यपाल ने रामदास सोरेन को हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। यह पद 29 तारीख को चंपाई सोरेन के इस्तीफ़ा देने के बाद खाली हुआ था। बता दे की चंपाई सोरेन ने यह साफ़ कर दिया था की वह बीजेपी के साथ जायेंगे। कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री थे सोरेन। अब यह विभाग रामदास सोरेन को मिल है।

कौन कौन थे समारोह में शामिल?

शपथ ग्रहण में कई नेता मौजूद थे। झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, निरल पूर्ति, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफिजुल हसन, दीपक बिरुआ, विधायक सविता महतो, दीपिका पांडेय सिंह, दशरथ गागराई, समीर मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव, रामेश्वर उरांव,  कल्पना सोरेन उपस्थित रहे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read:भारत को मिली दूसरी पनडुब्बी ‘INS अरिघाट’

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.