---Advertisement---

राशन डीलरों ने प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

By
Last updated:
Follow Us

झारखंड के राशन डीलरों ने रविवार को बैठक की। झारखंड के राशन डीलरों ने कमीशन बढ़ाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया। उन्होंने सरकार को बैठक के बाद चेतावनी दी कि अगर उनकी कमीशन नही बढ़ाई गयी तो वह हरताल करेंगे।

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन (एफपीएसडीए) की राज्य स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार पर कई आरोप लगाए। सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने केवल उनसे कमीशन बढ़ाने का वादा किया पर अब तक कमीशन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। डीलर्स ने मृत्यु होने क्षतिपूर्ति के आधार पर दुकान आवंटन का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

बता दे की एफपीएसडीए ने जनवरी में आंदोलन किया। झारखंड सरकार ने तब 1.5 रुपये प्रतिकिलो करने का वादा किया था। लेकिन केवल 94.50 पैसे ही प्रति किलोग्राम दिए गए। संजय कुंडू एसोसिएशन के महासचिव का कहना है की “सरकार के मुताबिक एक रुपये का पूरा कमीशन नहीं दिया जा सकता क्योंकि उसे केंद्रीय हिस्से की राशि नहीं मिली है।”

कुंडू ने कहा कि “सरकार सभी ई-पीओएस मशीनों को मौजूदा 2जी नेटवर्क से 4जी में बदलने का भी वादा किया था। यह भी लंबित है। इससे राशन डीलरों को परेशानी हो रही है।”

जनवरी में भी हड़ताल

राशन डीलरों ने इस साल जनवरी में भी कमीशन बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की थी। तब 25,000 से भी ज्यादा एफपीएस डीलरों ने हड़ताल की। जिसे कारण केंद्र और राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं में परिवर्तन किया गया। जिससे 65 लाख लाभार्थी प्रभावित हुए थे। डीलरों ने एक बार फिर अपने कमीशन में बढ़ोतरी की मांग की है।

Read: पेरिस ओलंपिक: विनेश पर फैसला आज

Visit: https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.