शनिवार, 31 अगस्त को इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। श्रीलंका से हो रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में रूट ने अपना 34वां टेस्ट शतक जड़ दिया। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेलते हुए मैच के पहली पारी में उन्होंने 206 गेंदों में 146 रन बनाए। उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने 121 गेंदों ने 103 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैड ने श्रीलंका को 483 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम केवल 196 रन पर ही सिमट गई। दोनों ही पारियों में शतक लगाकर वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने तोड़ा सर एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड
टेस्ट में 34 शतक मार कर जो रूट ने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड दिया। बता दें कि रूट से पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 33 शतक मारने का रिकॉर्ड सर एलेस्टर कुक के नाम दर्ज था। लॉर्ड्स के मैदान में उनका रिकॉर्ड टूटते हुए खुद सर एलेस्टर कुक ने भी कॉमेंट बॉक्स से देखा।
साल 2012 में की थी टेस्ट करियर की शुरुआत
रूट ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत साल 2012 में की थी। तब से उन्होंने 144 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 12377 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सर एलेस्टर कुक के पास है। जिन्होंने 12472 रन बनाए हैं। जो रूट जल्द ही यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
टेस्ट में सचिन के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलर के नाम 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड है।
Read:MI-17 द्वारा ले जाया जा रहा था हेलीकॉप्टर, घाटी में गिरा
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.