---Advertisement---

सरयू राय ने योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” का किया समर्थन

By
Last updated:
Follow Us

रविवार को जमशेदपुर पश्चिम से NDA के विधायक सरयू राय ने यूपी के मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा “बंटोगे तो कटोगे” का समर्थन किया। 

सरयू रॉय ने योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए कहा बहुसंख्यक एकजुट होकर करें वोट, बन्ना अपराधियों को दे रहे संरक्षण। उन्होंने कहा कि, सभी को एकजुट होकर वोट करना है, तभी झारखंड में NDA की सरकार बन सकता है। 

उन्होंने आगे कहा कि, “राज्य में 93 बूथ बहुसंख्यकों के है और इस में वोट नही बटना चाहिए। अगर बंट गये तो विधानसभा के बाद होने वाले मानगो नगर निगम का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। यहां मानगो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कमल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जी तीर, ये दोनों मिलकर जमशेदपुर पश्चिमी में सिलेंडर बन गये हैं. ये चुनाव एनडीए का है. सब सिलेंडर को जिताने में लगे हैं. आप लोग भी लगें। सिलेंडर जीतेगा तो सबका कल्याण करेगा।”

सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि,”बन्ना मंत्री बने तो कोविड आया डॉ. ओपी आनंद ने बन्ना की शर्त नहीं मानी तो बन्ना ने उन्हें जेल भिजवा दिया, इसी कारण से उनका बन्ना से झंझट हुआ।” उन्होंने बन्ना से उस वक्त कहा था कि अभी कोविड चल रहा है और आप अस्पताल बंद करवा रहे हैं, ये सरासर गलत है। राय ने बन्ना गुप्ता पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने राज्य भी में दर्जन भर छोटे-बड़े अस्पताल कोविड के दौर में बंद करवा दिये थे।

राज्य के एमजीएम अस्पताल की नई बिल्डिंग 500 करोड़ की बन गई है। साकची में भी 200 या 300 करोड़ की बिल्डिंग बन रही है। राय ने कहा “मेरा कहना है कि बिल्डिंग अस्पताल नहीं होता है।, बिल्डिंग इलाज नहीं करता। बन्ना गुप्ता की रुचि बड़ी बिल्डिंग बनवाने में है।” उसमें डॉक्टर रहेगा कि नहीं रहेगा, नर्स रहेगी या नहीं रहेगी, ड्रेसर रहेगा या नहीं रहेगा, इससे इनको कोई मतलब नहीं है।

Read: चुनाव से पहले कांग्रेस ने NCP पर लगाया विधायक खरीदने का आरोप

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “सरयू राय ने योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” का किया समर्थन”

Comments are closed.