हेमंत सोरेन ने अपने 49वें जन्मदिन के अवसर पर राज्य के होमगार्ड को तोहफ़ा दिया। सोरेन ने  होमगार्ड के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दे दी। अब होमगार्ड् को भी पुलिस कर्मियों के बराबर दैनिक ड्यूटी बत्ता मिलेगा।

होमगार्ड्स को पहले 500 रुपये दैनिक ड्यूटी भत्ता मिलता था जिसे बढ़ा कर अब 1,088 रुपये दैनिक ड्यूटी भत्ता कर दिया गया है। हेमंत सोरेन के इस प्रस्ताव को मंजूरी देते ही राज्य भर के 3,527 होमगार्डों को फ़ायदा मिलेगा। राज्य भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में  मदद करने वाले होमगार्ड को इस से काफी लाभ मिलेगा।

भत्ते में काफी वृद्धि की गयी है। सरकार की इस के पीछे का मकसद राज्य के होमगार्डों की वित्तीय स्थिति सुधारना है। राज्य भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मजबूत करने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

बता दे की हेमंत सोरेन का जन्मदिन 10 अगस्त को था। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्स पर कहा “आज अपने जन्मदिन के मौक़े पर बीते एक साल की स्मृति  मेरे मन में अंकित है। वह है यह कैदी का निशान जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया। यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है।जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे – यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है।”

Read: Vadodra, Gujarat: आज भी निभाई जाती है 250 साल पुरानी परंपरा, जाने क्या है बहुचराजी माता मंदिर और ताजिया का इतिहास ?

Visit: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.