महिला एशिया कप में मेजबान टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया। श्रीलंका ने मलेशिया को 144 रनों की करारी हार सौंपी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का विशाल स्कोर बनाया।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के तूफानी सेंचुरी (119 ऑफ 69) की मदद से श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। श्रीलंका की और कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नही बना पाई। अट्टापट्टू के बाद अनुष्का ने सबसे बड़ी 31 रनों की परी खेली। मलेशिया के तरफ़ से विनिफ्रेड ने सबसे अधिक दो विजेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 19.5 ओवर में महज 40 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मलेशिया की और से इल्सा ने सर्वाधिक 10 रन बनाये। मेजबान की ओर से शशिनी गिम्हानी ने चार ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए।
श्रीलंका ने मलेशिया को हरा कर महिला एशिया कप के सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को अपने पहले मैच में हराया था।
Read: Budget 2024: बजट से उम्मीदें और पीएम मोदी की विपक्ष से अपील…
Visit: https://www.facebook.com/Untoldthemedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.