शुक्रवार, 6 सितंबर को BJD के राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए। इससे पूर्व बीजू जनता दल की ममता मोहंता ने भी अपनी सदस्यता छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं।
सुजीत कुमार को 2020 में राज्यसभा के सदस्य के तौर पर चुना गया था। हालांकि, उनका कार्यकाल 2026 तक था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। पार्टी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया गया। पार्टी मुख्यालय में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।
पार्टी में शामिल होने के बाद सुजीत कुमार ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री की बहुत ही ज्यादा प्रशंसा करता हूं। उन्होंने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया है। । मैंने उनके ‘राष्ट्र प्रथम’ दर्शन से प्रेरणा ली है।”
उन्होंने आगे कहा कि “ कालाहांडी जिले में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा था। मैंने जब कभी भी भ्रष्टाचार के मुद्दे को पार्टी के सामने लाने की कोशिश की, तब मुझे महत्व नही दिया गया।”
राज्यसभा में बीजेडी के केवल 7 सदस्य ही बने है। हालांकि, उन्हे पार्टी से निष्काशित भी कर दिया है। पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सुजीत कुमार ने पार्टी को निराश किया है। हमने उन्हें राज्यसभा भेजा लेकिन उन्हें कालाहांडी जिले के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को ठेस पहुंचाई है।
Read:चुनाव लड़ते दिखेंगे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया
Visit:https://instagram.com/the.untoldmedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.