इस साल 29 जून को सूर्य कुमार यादव के शानदार कैच के बदोलत भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। रोहित के टी-20 को अलविदा कहने के बाद सूर्या को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया। अब आईपीअल टीम केकेआर सूर्या को कप्तान बनाने के बदले अपने टीम में शामिल करना चाहत है।

क्रिकेट पत्रकार रोहित जुगलान (Revzsports) की माने तो केकेआर ने अनौपचारिक रूप से सूर्या को कप्तान बनाने का प्रस्ताव दे चुकी है। अगर ऐसा होता है तो यह दोनों ही टीम मुंबई इंडियन्स और कोलकाता के लिए बड़ा बदलाव होगा।

सूर्या के बदले मुंबई को मिलेगे श्रेयस अय्यर?

रोहित जुगलान का कहना है की कोलकाता सूर्या के बदले मुंबई को श्रेयस अय्यर दे सकती है। यह फैसला पूरी तरह से सूर्य कुमार यादव के हाथ में है, की उन्हे किस टीम से खेलना है। अगर सूर्या केकेआर में शामिल होते है तो हो सकता है की 2025 में लोग श्रेयस अय्यर को मुंबई के लिए कप्तानी करते देख सकते है। सूर्या ने 2014 से 2017 तक कोलकाता के लिए खेला है। ऐसे में माना जा रहा है की सूर्या की घर वापसी हो सकती है।

बता दे की अय्यर ने पिछले साल काबिल- ऐ- तारीफ़ कप्तानी की थी और अपनी टीम को फाइनल जितवाया था। कोलकाता के लिए ट्रॉफी जीतने वाले वह दूसरे कप्तान बने थे। इस से पहले कोलकाता ने दो बार गौतम गंभीर के कप्तानी में ट्रॉफी पर हाथ जमाया था।

Read:25 को लोजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.