इमामगंज प्रखंड में स्थित मंझौली गांव से झारखंड की ओर जाने वाली लिंक रोड पर बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया। यह पुल गया के इमामगंज प्रखंड में नदी पर बना हुआ था। बताया गया की कुछ वर्ष पूर्व ही इस पुल की मरमत की गयी थी।
13 साल पहले मंझौली गांव के समीप झारखंड जाने वाली सड़क पर छलटा पुल का निर्माण कराया गया था। जो आज सुबह पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया। जिसके वजह से मंझौली, कलामी, सेवती, नेवी गांव समेत दर्जनों गांव का एक दूसरे से पूरी तरह कट चुका है। अतीत में भी बिहार से कई पुल गिरने की घटनाएं सामने आई है। पुल गिरने के कारण राज्य के कई हिस्से में हंगामा देखने को मिल था है।कई पुल क्षतिग्रस्त हालत में है, जिसकी मरम्मत चल रही है। इस नई घटना के बाद पुल के गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुल ध्वस्त होने से बिहार सरकार की किरकिरी
कई ग्रामीणों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने के बने कई पुल अभी भी सही सलामत खड़े हैं, लेकिन नए पुल लगातार गिर रहे हैं। मंझौली पंचायत के मुखिया उत्तमदीप कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल लोगों की समस्या को देखते हुए अपने फंड से लोगों को आने जाने के लिए मरम्मत कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से छलटा वाले स्थान पर पुल निर्माण की मांग की है।
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.