केदारनाथ में एक हाइकोप्टर क्रैश होने का मामला सामने आया है। दरअसल, कई दिनों से खराब पड़े हेलीकॉप्टर को एक दूसरे हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ। बता दें कि, खराब पड़े इस हेलीकॉप्टर को MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से ठीक करने के लिए ले जाया जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वायर टूटने से हेलीकॉप्टर नीचे जा गिरा। यह हादसा थारू कैंप के पास हुआ।
तकनीकी खराबी के कारण कुछ महीनों से बंद पड़ा था हेलीकॉप्टर
क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को कुछ महीने पहले तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। जिसके बाद से ही वह हेलीकॉप्टर खराब पड़ा हुआ था। इसे ठीक करने के लिए वायु सेना ने अपना दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा था। जिसकी मदद से खराब पड़े हेलीकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाना था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मदद करने आई MI-17 का बैलेंस गड़बड़ाने लगा। बड़ा हादसा न हो इस कारण हेलीकॉप्टर के पायलट ने खराब पड़े हेलीकॉप्टर को बीच हवा में ही खाली घाटी में छोड़ दिया।
यात्रियों ने किया था सुरक्षित ढंग से लैंड
24 मई 2024 को तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। हेलीकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों ने सुरक्षित ढंग से लैंडिंग करी थी। यह हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का था।
भारी वजन और हवा के कारण करना बिगड़ा था बैलेंस
जिले के पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने यह बताया सुबह ही MI – 17 हेलीकॉप्टर के द्वारा खराब हेलीकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी तक पहुंचाना था। लेकिन हेलीकॉप्टर के भारी वजन और हवा के कारण MI – 17 का बैलेंस गड़बड़ा गया। जिस कारण उसे बीच में ही ड्रॉप करना पड़ा। गरीमत यह रही की किसी को भी कोई क्षति नही पहुंची।
Read:एक बाघ और 6 तेंदुए का शिकार, तीन शिकारी गिरफ्तार
Visit:https://instagram.com/the.untoldmedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.