अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने बोला की अगर राष्ट्रपति बाइडेन इस साल चुनाव में हिस्सा के लेने के योग्य नही है तो उन्हें अपने बचे हुए कार्यकाल को पूरा करने के योग्य भी नही मानना चाहिए।


जेडी वेंस जो की रिपब्लिकन पार्टी से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है। 22 जुलाई को वेंस और डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि 25वें संशोधन को बाइडेन के खिलाफ लागू करना चाहिए।


रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार प्राइमटाइम शो में नजर आए। दोनो ने ही राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ आवाज उठाया और उनके बचे हुए कार्यकाल को पूरा न करने के लिए दबाव बनाया। बता दें कि बाइडेन का राष्ट्रपति कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 को समापत होगी।


जेडी वेंस ने बाइडेन को अपना बचा हुआ कार्यकाल को पूरा करने के लिए अयोग्य बताया। इस बात पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी हामी भरी। दोनो ने ही राष्ट्रपति के कार्यकाल पूरा करने की क्षमता पर सवाल उठाए। जेडी ने कहा कि 25वें संशोधन के अंतर्गत उनपर कारवाई करनी चाहिए।


वेंस ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ” अगर  बाइडेन ने इसलिए राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े नही हो रहे क्योंकि वो मानसिक रूप से देश की सेवा करने के योग्य नही है तो उन्हें 25वें संशोधन को लागू करना चाहिए।”

प्राइमटाईम के वाल्टर ने दोनो से डेमोक्रेटिक पार्टी में चल रहे “तख्तापलट” की आशंका पर राय मांगी। दोनो ने इस तख्तापलट की आकांक्षा पर सहमति जताई। उन्होंने संभावना जताई की हो सकता है की बाइडेन के मुख्य सांसदों ने अंतिम समय पर उनका समर्थन नही किया होगा।

Read: श्रीलंका की मलेशिया पर बड़ी जीत

Visit: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.