सोमवार, 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एक घर में करीब रात 10:30 बजे विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि एक मकान में रखे पटाखों में आग लगने से यह विस्फोट हुआ था। हादसे में 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी जिसमे एक महिला भी शामिल थी। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पटाखों में आग लगने से बहुत ज़बरदस्त विस्फोट हुआ जिस कारण 12 मकान भी धराशायी हो गए। घटना के बाद JCB की मदद से मलबों को हटा कर लोगों की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि मकान को भूरा खान नामक व्यक्ति के द्वारा किराए पर लिया गया था। मकान को किराए पर लेने के बाद भूरा ने उसे पटाखों का गोदाम बना दिया था। आशंका जताई जा रही है कि पटाखों के पास ही मजदूर खाना बना रहे थे, जिस कारण वहां से चिंगारी उठने के कारण पटाखों में आग लग गई होगी।
विस्फोट होने के कारण अगल बगल के कई घरों की दीवार गिर गई उसके साथ ही कई घरों की दीवार पर दरार आ गई। करीब 10 से ज्यादा घर अब रहने लायक नही रहे। घटना के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उस इलाके में खतरनाक भूकंप आया हो। चारो तरफ मलबा दिखाई दे रहा था।
घटना के बाद आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए। उनका सवाल है की इतनी घनी आबादी वाले इलाके में भूरा खान को पटाखे रखने की अनुमति कैसे मिल गई? उसके पास अनुमति थी भी या नही? लोगों ने इस मामले की शख्त जांच की अपील की है।
Read:वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने गईं विधायक, फिर हुआ कुछ ऐसा…
Visit:https://twitter.com/TheUntoldMedia
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.