शुक्रवार, 9 अगस्त को पुलिस ने बरेली जिले में घूम रहे सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 14 महीनो में 10 महिलाओं की हत्या कर चुका था।
महिलाओं की हत्या एक ही तरीके से हो रही थी, जिससे पुलिस लगातार परेशान थी। इसके चलते इलाके में डर का माहौल था। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता पा ली है। हाल ही में कुछ संदिग्ध हत्यारों के चित्र पुलिस ने जारी किए थे। इन चित्रों के जारी होने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया। किलर का नाम कुलदीप बताया जा रहा है। जो बरेली के नवाबगंज थाना इलाके के बाकरगंज गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, सभी हत्याएं 25 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है की किलर महिलाओं की हत्या खेत में ले जाकर करता था और गहने लूटकर भाग जाता था। क्योंकि खेत में एक शव मिला और उसके गहने गायब थे, पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए तीन संदिग्धों के जिन चित्र जारी किए थे।
मृत महिलाओं को उम्र 45 से 55 के बीच थी। सभी हत्याएं बरेली के गांवों में हुई हैं और मृतक अपने खेत या घर के पास पाए गए हैं। सभी की मौत साड़ी से गला घोटकर की गई है।
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि साइको किलर कुलदीप को ग्राम बाकरगंज, थाना नवाबगंज के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन तलाश’ नाम दिया गया और इसके लिए 22 टीमों का गठन किया गया। 25 किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखने के बाद, 600 नए सीसीटीवी कैमरे और लगाए गए। डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डेटा इकट्ठा किया गया और उसके बाद निगरानी के लिए इसका इस्तेमाल किया गया। पुलिस को किसानों की वेश भूषा में तैयार कर उन्हें तैनात किया गया। उनकी बॉडी में बॉडी कैमरे और खुफिया कैमरे भी लगाए गए। आरोपी महिलाओं से बातचीत कर उन्हें शारीरिक संबंध बनाने को कहता था। जब महिलाएं मना करती थीं, तो वह उनकी हत्या कर देता था। वह साड़ी का इस्तेमाल करके उनका गला घोंटता था। आरोपी ने इस तरह की छह घटनाओं को कबूल किया है।
Read: JHARKHAND: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर का किया शिलान्यास…
Visit: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/
Discover more from The Untold Media
Subscribe to get the latest posts sent to your email.