Vicky Kaushal इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए है। विक्की (Vicky Kaushal) एक से बढ़ कर एक अच्छी फिल्मे दे रहे है। फैंस को इनकी एक्टिंग और इनका लुक दोनो ही बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में आई विक्की की फिल्म Bad Newz दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है।

विक्की बताते है की उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। वह गैंग्स ऑफ वासेपुर में अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे थे। वह बताते है की कैसे वह उस वक्त पीटने से बचे थे। उन्होंने यह किस्सा खुद शेयर किया है। उन्होंने बताया की कैसे लैंड माफिया को गलतफहमी हो गई थी और वह उन्हें पीटने आ गए थे।

कैसे बचे पीटने से विक्की:

विक्की ने तनमय भट्ट को दिए इंटरव्यू में कहा- फिल्म में जो कोयले की तस्करी दिखाई गई थी, वो सच थी. हमने उसे शूट किया. एक घटना तब हुई जब हम अवैध रेत खनन के सीन को कैप्चर करने गए थे. मैं हैरान था क्योंकि तब मुझे पहली बार एहसास हुआ कि ये इतने खुलेआम होता है कि आपको लगेगा ही नहीं कि ये असल में तस्करी हो रही है. आपको लगेगा कि ये एक सही ढंग से चल रहा धंधा है क्योंकि वहां सिर्फ दो ट्रक नहीं खड़े थे, वहां 500 ट्रक खड़े थे। लोगो ने उन्हें घेर लिया था, उसी वक्त कैमरामैन ने यूनियन को फोन करके बताया की वह कैमरा टाइम पर नही लौटा पाएंगे क्योंकि वह परेशानी में फस चुके है। मौजूदा लोग को लगा की कैमरामैन किसी प्रभावशाली को फोन कर रहा है। उन लोगो ने उसे पीटा और कैमरा भी छीन लिया और धमकी दी की कैमरा तोड़ देगे। हमलोग पीटने वाले ही थे पर किसी तरीके से बच निकले।

वह गिरफ्तार भी होने वाले थे:

विक्की ने कई इंटरव्यू में बताया है की वह गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौरान गिरफ्तार होने से बचे थे। वह बताते है की शूटिंग ज्यादातर हिडेन कैमरा से हुई है, लेकिन जब वह स्टेशन के पास शूट कर रहे थे तब उन्हे पुलिस वाले ने देख लिया था। उसने हमसे पूछा ‘तुम कोन हो’, उसी वक्त मैंने ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए बोला और हम वहा से निकल गए। कुछ इस तरह से गैंग्स ऑफ वासेपुर बनी।


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.