बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों समेत 72 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। हिंसा को लेकर भारतीय दूतावास ने बांग्लादेश में रह रहे सभी भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है। सिलहट स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर सिलहट छेत्र में रह रहे सभी भारतीय छात्रों और लोगों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने यह भी कहा की आपलोग दूतावास के संपर्क में रहें।
रविवार को बांग्लादेश में हिंसा फिर से भड़क उठी। इसमें लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। बांग्लादेश की पुलिस ने प्रदर्श कर रहे छात्रों को तितर – बितर करने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड फेके। छात्र बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
हिंसा तब ज्यादा भड़की जब अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विरोध करने लगे। बढ़ रही हिंसा को देखते हुए बांग्लादेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
सरकार ने सारे मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया है ताकि वह अपवाहों को फैलने से रोका जा सके। सरकार ने डाटा स्पीड भी बहुत ही कम कर दी है ताकि कोई भी इसका उपयोग न कर पाए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रदर्श कर रहे छात्रों को ‘आतंकवादी’ कह कर संबोधित किया। सेख हसीना ने यह भी कहा कि ‘‘मैं देशवासियों से इन आतंकवादियों का सख्ती से दमन करने की अपील करती हूं।’’
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रविवार से पूर्ण असहयोग आंदोलन करने का आह्वान किया है। वह प्रधानमंत्री से स्टीफे की मांग कर रहे हैं।