गाजियाबाद में हुई 3 करोड़ की घड़ियां चोरी…

By
On:
Follow Us
Button

गाजियाबाद में हुई 3 करोड़ की घड़ियों की चोरी, मामला दर्ज कर दिया गया है। चोरी इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में स्थिति एक घड़ी के शोरूम  में हुई है, जहा से चोरों ने रात भर में लगभग 3 करोड़ की घड़ियां चुरा ली। मामला पुलिस थाने में दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमों का गठन किया है और जांच शुरू कर दी है। चोरी की पूरी घटना शोरूम के CCTV में कैद हुई है।


गाजियाबाद के पोश्य इलाके इंदिरापुरम थाना छत्र के अहिंसा खंड 2 में हुई चोरी की घंटा CCTV में कैद हो गई है, जिसमे 3 करोड़ की घड़ियों को चोरी होते देखा जा सकता है। साई क्रिएशन नामक शोरूम में हुई यह चोरी के मामले को दर्ज करवाया गया है, जिसे 3 टीमों की पुलिस बनाई गई है और जांच शुरू की गई है।


पुलिस का कहना है की घटना शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह का है। जब शोरूम का मालिक सुबह अपने मोबाइल में शोरूम का CCTV चेक कर रहा था तब उनके होश उड़ गए। काउंटर से पैसे और डिस्प्ले में लगी महंगी घड़ियां गायब थी। शोरूम के मैनेजर मुकुंद शर्मा ने बताया चोरी लगभग 2 से 3 करोड़ रुपए की घड़ियों का है।


इंदिरापुरम के ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया कि इंदिरापुरम के थाना में आज सुबह करीब 11 बजे लिखित जानकारी मिली, जिसमे लिखा हुआ है की कनावनी चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले साईंक्रिएशन्स शोरूम है जहा घड़ियां चोरी हुई, वहा चोरों ने शोरूम का शटर उठाकर घड़ियां चोरी कर लीं। आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

शोरूम के मैनेजर मुकुंद शर्मा ने कहा की चोरी लगभग 2 से 3 करोड़ की घड़ियों का है। उन्होंने बताया की रात को जब वो लोग शोरूम को लॉक करके गए थे, लेकिन सुबह आए तो शटर बाहर से मुड़ा हुआ था,जिसे देख कर एसबी चौक गए। उन्होंने यह भी बताया कि शोरूम के मालिक हर रोज सुबह कैमरे की टाइमिंग देखने के लिए फोन पर कैमरे चेक करते है हर रोज की तरह उन्होंने उस दिन भी किया लेकिन उस दिन जब वह CCTV चेक कर रहे थे तब उन्होंने कहा शोरूम के अंदर कुछ हुआ है तुम लोग शोरूम मत खोलना। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया और मामले के बारे में बताया।

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी शोरूम के अंदर चोरी की वारदात नजर आ रही है जहा चोरों ने शोरूम में दाखिल होते वक्त अपने चेहरों पर मास्क पहना हुआ था और करोड़ों की घड़ी उठा कर ले गए।


मामले पर कोताही बरतने के वजह से कुछ पुलिस ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Read:- कंगुवा का हुआ ट्रेलर आउट…


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now