Gaya में अवैध संबंध बनाने का विरोध करती थी पत्नी, ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा…

By
On:
Follow Us
Button

Gaya के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोहारी गांव में 24 वर्षीय महिला की उसके परिवार वालों ने गला घोटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति के नाजायज संबंध का विरोध करती थी. इस वजह से अक्सर परिवार में लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. मृतक की पहचान गोपाल मांझी की पत्नी क्रांति देवी के रूप में किया गया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी अनुसार मृतक क्रांति देवी की शादी हिन्दू धर्म अनुसार 2021 में हुई थी. जिससे उसे दो बच्चे भी हुए. इसके बावजूद मृतका के पति गोपाल का घर में रहने वाली भाई के पत्नी से अवैध संबंध था. इसका महिला विरोध करते रहती थी. मंगलवार को भी इसको लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद घर के सभी लोग फरार हो गए.

पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज : पुलिस

इधर घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस बुधवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक की मां ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की मां दुलारी देवी (पति तेजा मांझी) के लिखित तहरीर पर पति गोपाल मांझी, उसके दो भाई एवं दो भौजाई (कुल पांच) लोगों को नमाजद आरोपित बनाया गया है.


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply