---Advertisement---

Women Asia Cup: सेमी फाइनल में पहुँचा भारत…

By
On:
Follow Us

Women Asia Cup: रविवार को भारत और यु.ए.ई के बीच रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांचवे मैच में भारत ने यु.ए.ई को 78 रनों की बड़ी हार सौंपी। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर(कप्तान) और ऋचा घोष ने 66 और 64 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ये मैच जीत के Women Asia Cup के सेमी फाइनल मै अपनी जगह पक्की कर ली है।


यु.ए.ई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली उन्होंने 47 गेंद में 66 रन बनाये। दूसरी ओर से उनका साथ विकेटकीपर ऋचा घोष ने दिया जिन्होंने 29 गेंदों में 64 रनों कि विस्फोटक पारी खेली। जिसके मदद से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यु.ए.ई की ओर से कविशा एगोडागे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।


जवाब में यु.ए.ई के टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 123 रन बना पाई। कविशा एगोडागे ने सबसे अधिक 40 रन बनाये। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने भी सर्वाधिक 2 विकेट लिया। भारत एशिया कप में दो में से दो मैच जीत कर अपने ग्रुप में सबसे उपर है।

Read More : Asia Cup: इंडिया महिला vs पाकिस्तान महिला टॉस

Visit our Insta Page: https://www.instagram.com/the.untoldmedia/


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.