झारखंड के बड़े बिस्नेसमैन पवन बजाज की संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने 1200 एकड़ से अधिक जमीन जब्त कर ली है। इतनी बड़ी कार्यवाही बिहार-झारखंड में आज तक नही की गई हैं। जब्त की गई जमीन करोड़ों की है। सरकार के मुताबिक इसकी कीमत 32 करोड़ है। लेकिन इसकी कीमत इससे भी जायदा होने की आशंका जताई जा रही है। जब्त की गई जमीन का बड़ा हिस्सा दशम फॉल्स के पास है। पटना में स्तिथ बिहार-झारखंड के मुख्यालय ने पवन बजाज की जमीन को जब्त करने का आदेश दिया था।


इस मामले पर आखिरी सुनवाई के बाद पूरी तरह से जमीन जब्त करने का आदेश दिया जायेगा। आदेश आने पर आयकर विभाग जमीन अपने कब्जे में ले लेगी। आयकर विभाग यह सुनिश्चित करेगी की किसी भी हालत में इस जमीन की खरीदा या बेचा न जा सके।


पवन बजाज शाकंबरी कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के मालिक हैं। वो एक और कंपनी के मालिक हैं जिसका नाम कोशी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिट है। जब्त होने वाले जमीन इसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। आयकर विभाग ने जब इसकी जांच की तो पता चला यह जमीन किसी और के ही नाम पर है। इस तरह ही पूरा मामले सामने आया। 2021 में  आकर विभाग ने सूचना के आधार पर पवन बजाज की कंपनियों पर छापे मारी की थी। इस छापे मारी के दौरान टैक्स चोरी का मामला सामने आया था। कंपनी ने करोड़ों की टैक्स चोरी की थी। उसी दौरान आयकर विभाग को इस जमीन के दस्तावेज मिले थे।

Read: राहुल गांधी के भाषण से एक बार फिर हटाए गए शब्द

Visit: https://www.facebook.com/Untoldthemedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.