---Advertisement---

गोलगप्पे से बढ़ी लड़ाई और जान पर बन आई

By
On:
Follow Us

राजनीति में आरोप प्रत्यारोप तो चल ही रहे हैं लेकिन इसी बीच से सामने आ रही है एक बहुत ही अनोखी घटना।
जैसा कि हम सब जानते हैं आय दिन हमें प्रेमी प्रेमिकाओं के झगड़ों के खबर पढ़ने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गोलगप्पे को लेकर झगड़ा सुना है। जी हां, लड़कियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गुपचुप या गोलगप्पे। आज तक इसी पसंद को देखते हुए कभी किसी मर्द ने उसकी पसंदीदा औरत को गोलगप्पे खिलाने से मना नहीं किया।

परंतु इन सभी मर्दों के बीच से निकाल के आए एक प्रेमी ने निर्भय होकर अपनी प्रेमिका को गोलगप्पे खिलाने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी लगभग एक महीने से अपनी प्रेमिका को गुपचुप खाने नहीं दे रहा था। यही वजह हुई की उसकी प्रेमिका ने उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रेमिका से बातचीत के दौरान यह भी पता लगा कि उसने पहले से ही उसे एक दो बार सतर्क किया था कि अगर वह उसे गुपचुप नहीं खिलता है तो वह खाना पीना छोड़ देगी। लेकिन जैसे कि लड़के होते हैं उसने अपनी प्रेमिका को ‘फॉर ग्रांटेड’ ले लिया था।
लेकिन आज की महिला होने के नाते प्रेमिका ने भी अपने सुप्रीम पावर का इस्तेमाल कर यह फैसला ले लिया था कि अब वह खाना नहीं खाएगी जब तक उसे उसका प्रेमी गोलगप्पा नहीं खिलता। प्रेमी के तब भी नहीं मानने पर प्रेमिका भूख से छटपटा कर खाना खा ली लेकिन उसने प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी।

इसके अलावा प्रेमिका ने अभी आरोप लगाया की ठंड बढ़ जाने के बाद वह उसे अपने ठंडे हाथों से ठंड लगता है। प्रेमिका ने अपना तर्क रखते हुए कहा – मैंने कहा था कि मुझे मत ठंड लगाओ वरना मैं ब्रेकअप कर लूंगी लेकिन उसने मुझे फिर से फॉर ग्रांटेड लेते हुए दोबारा से ठंड लगाया। इन सभी बातों को लेकर प्रेमिका अपने प्रेमी से काफी नाराज चल रही है और इसी वजह से उसे धमकी भी दी है।

अब प्रेमी के पास बचने का एक ही उपाय नजर आ रहा है जो की प्रेमी जनता है। अब देखना लाजमी होगा कि इस कहानी में अगला ट्विस्ट क्या आता है। क्या होगी प्रेमिका के पास गोलगप्पे की भरमार? या प्रेमिका होगी प्रेमी के गर्दन पर सवार!

Also read: Fardeen Khan की धमाकेदार वापसी: अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में नजर आएंगे

Visit: https://twitter.com/TheUntoldMedia


Discover more from The Untold Media

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

For Feedback - [email protected]

Leave a Reply